Pimple kaise hataye | सिर्फ 7 दिनों के अंदर

 चेहरे पर पिंपल्स क्यों होते हैं?

सबसे पहले तो आपको जानना होगा कि मुंहासे (pimple's) कब होने लगता है, हमारे चेहरे या फिर शरीर में।

pimple kaise hataye


  • ‌देखिए मुंहासे (pimple's) कोई बीमारी नहीं है, बल्कि जब आपके डेड सेल्स स्किन के छेद्रीयों से बाहर नहीं निकल पाता है। तब ये डेड सेल्स मुंहासे (pimple's) के रूप में बदल जाते हैं।

  • ‌और दूसरा कारण हो सकता है कि आपके खून (Blood) में बहुत ज्यादा मात्रा मे गंदगी भरी हुई है, तो एक बार ज़रूर से अपने खून की जांच करवा लीजिएगा।


चेहरे से पिंपल्स हटाने के उपाय


1. Hamdard safi (हमदर्द साफी)

हमदर्द साफी एक ऐसी मेडिसिन है, जो आपकी खून की गन्दगी को साफ करने में मदद करता है। और करीब 90% केसेस में देखा गया है कि खून में गन्दगी होने की वजह से ही पिंपल्स आने लगते हैं। ये मेडिसिन (Hamdard Safi) आपको हर मेडिकल स्टोर पर मिल जायेगा। इसकी कीमत आपको पड़ेगी करीब 60₹ से लेके 100₹ के बीच में। और Hamdard Safi दिखने में कुछ इस तरीक़े के डीबी में देखने को मिलती है। ये चीज में अपने एक्सप्रिंस से बता रहा हूं। जो डॉक्टर ने मेरा भी इसी मैथर्ड के साथ मेरे पिंपल्स का इलाज किया था।

pimple kaise hataye

कैसे इस्तेमाल करें

Hamdard Safi इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
रात को सोने से पहले दो चम्मच हमदर्द साफी को हल्के गरम पानी मे मिक्स करके पीना है। आपको दो-तीन दिन के अंदर ही इसका परिणाम देखने को मिल जायेगा।

2. एलोवेरा 

एलोवेरा के अंदर भरपूर मात्रा में एंटिबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लामेंटरी गुण पाया जाता है। जो आपके पिंपल्स को जड़ खत्म करने में मदद करता है।



3. पानी

दिन में आपको कम से कम 5 लीटर पानी जरूरी है। इससे आपके शरीर के अंदर मौजूद गन्दगी यूरीन भी जरिए बाहर निकल जाता है।

pimple kaise hataye


4.खाना

आपको कोशिश करना है, की फास्ट फूड कम से कम करें।

pimple kaise hataye


Comments

Popular posts from this blog

Chandil Dam | पूरी जानकारी हिन्दी में